चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे विश्व में 1,775 लोगों की मौत हो चुकी है इनमें से 1,770 तो सिर्फ चीन के ही हैं और यह आकड़ा रोज बढ़ता जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में 71,326 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। जहां एक तरफ चीन इस वायरस से लड़ रहा है वहीं एक और नई समस्या सामने आई है। हजारों करोड़ों के संक्रमित नोटों को नष्ट करना। चीन की सरकार संक्रमित लोगों के हाथों से होते हुए बाजार में फैले संक्रमित नोट को नष्ट करना चाहती है। चीन के सेंट्रल बैंक की गुआंगझोउ ब्रांच ने कहा है कि वह बाजार से आए कागज के सारे नोट बर्बाद कर देगी। बैंक के पास ये करेंसी नोट अस्पतालों, बाजारों और बसों से कलेक्ट किए गए पैसों से पहुंची है।
मिल गया वो शख्स जिसकी वजह से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस कोरोना का ऐसा डर, चीन में मास्क लगाकर घूम रहे है कुत्ते-बिल्ली, तस्वीरें वायरल
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने भी कागजों से बने सभी नोटों को खत्म करने का आदेश दिया है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि चीन का सेंट्रल बैंक कितनी राशि का बैंक नोट बर्बाद करेगी।
सेंट्रल बैंक के डिप्टी गर्वनर फैन यिफेई का कहना है कि पिछले महीने 17 जनवरी से लेकर अब तक सेंट्रल बैंक ने पूरे देश में 600 बिलियन युआन (करीब 6।11 लाख करोड़ रूपये) के नए नोट जारी किए हैं। इनमें से 4 बिलियन युआन (करीब 28,581 करोड़ रूपये) के नए नोट तो सिर्फ वुहान (Wuhan) में भेजे गए हैं। जबकि, बाजार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ने वुहान (Wuhan) और चीन के दक्षिणी राज्यों में जो 84,321 करोड़ रुपये के कागज के नोट भेजे हैं। उन्हें नष्ट करेगी। इनमें से दक्षिणी राज्यों में 55,740 करोड़ रुपये भेजे गए थे।
'गोल्डन मिल्क' करेगा कोरोना वायरस से आपका बचावकोरोना वायरस से लड़ने में मदद करेगा पालक का यह सूप
सेंट्रल बैंक ने कहा है कि पहले से बाजार में सर्कुलेटेड कागज के नोट नष्ट करने होंगे। जबकि, जनवरी के बाद से बाजार में भेजे गए नोटों को जमा करके क्वारंटीन किया जाएगा। इसके लिए नोट की अल्ट्रवायलेट किरणों से सफाई होगी। उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में रखा जाएगा। फिर बाजार में भेजा जाएगा।
कोरोना वायरस का कहर जारी, बचाव के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजेंतस्वीर में देखे कैसा दिखता है कोरोना वायरस