'Antivirus Tiffin Center' में खाना खाने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीर वायरल

देश में कोरोना के आंकड़ों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। एक हफ्ते बाद फिर एक बार नए केस का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। बुधवार को 50 हजार 465 मरीज मिले। इससे पहले 28 अक्टूबर को 50 हजार 188 केस आए थे। मौत का आंकड़ा भी 704 रहा। बीते 15 दिनों में यह सबसे ज्यादा है। इससे पहले 21 अक्टूबर को 701 संक्रमितों की मौत हुई थी। देश में अब तक 83 लाख 63 हजार 412 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 77 लाख 10 हजार 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 1 लाख 24 हजार 354 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब 5 लाख 25 हजार 397 मरीजों का इलाज चल रहा है।

एंटीवायरस टिफिन सेंटर

ऐसे में कोरोना वायरस महामारी के बीच ओडिशा में लोगों को संक्रमण से बचाने और उन्हें शुद्ध और ताजा खाना खिलाने के लिए एंटीवायरस टिफिन सेंटर (Antivirus Tiffin Center) खोला है। एंटीवायरस टिफिन सेंटर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। बड़ी संख्या में लोग वहां खाना खाने पहुंच रहे हैं।

दरअसल एंटीवायरस टिफिन सेंटर नामक सड़क के किनारे भोजनालय की एक तस्वीर मंगलवार को एक उपयोगकर्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिसके बाद यह वायरल हो गई।

तस्वीर में भोजन के सामने रखे गए मेनू बोर्ड के अनुसार, एंटीवायरस टिफिन सेंटर बरहमपुर के गांधीनगर मेन रोड में स्थित है। मेन्यू के मुताबिक इडली, डोसा, समोसा, उपमा, वड़ा, पूड़ी और पकौड़ी जैसे खाद्य पदार्थ एंटीवायरस टिफिन सेंटर में उपलब्ध हैं।

भोजनालय के सामने कई लोग भोजन करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। हालांकि वहां लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है और सभी को खड़े होकर ही खाना पड़ता है। इस एंटी वायरस टिफिन सेंटर को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।