कोरोना वायरस ने बच्चों को किया मां-बाप से जुदा, घटना जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

जानलेवा कोरोना वायरस से चीन में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 830 लोग संक्रमित हैं। चीन में फैले घातक कोरोना वायरस के चलते यह हालत है कि यहां हर किसी को संदेह की नजर से देखा जा रहा है। लोग अपनी जान बचाने के लिए उन शहरों की तरफ भाग रहे है जहां पर इस वायरस का असर नहीं है। वायरस की वजह से एयरलाइन कंपनियां ऐहतियातन कदम उठाते हुए बीमार लोगों को उड़ान की इजाजत नहीं दे रही हैं। इसके चलते बुधवार रात चीन के नाजिंग शहर के एक एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, एक जोड़ा अपने दो बच्चों के साथ चांगसा शहर जाने के लिए नाजिंग एयरपोर्ट पहुंचा। सबकी जांच होने के बाद पाया गया कि बच्चों को फीवर है जिसकी वजह से उन्हें प्लेन में बैठने की इजाजत नहीं दी गई। जिसके बाद माता-पिता ने पहले तो हंगामा किया इसके बाद बच्चों को वहीं छोड़कर प्लेन में बैठ गए। माता-पिता अपने बीमार बच्चों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर अकेले विमान में सवार हो गए। माता-पिता द्वारा ऐसा करने से एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारी और यात्री भी हैरान रह गए। इस घटना से संबंधित तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दो बच्चे एयरपोर्ट पर अकेले दिख रहे हैं। हालांकि, कुछ समय बाद एयरलाइन कंपनी मान गई और बच्चों को प्लेन के केबिन में बैठने की इजाजत दे दी गई।

आपको बता दे, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते मुंबई में दो संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनका परीक्षण कराया जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पद्मजा केस्कर ने बताया कि ऐसे लोगों के निदान और उपचार के लिए एक अलग वार्ड बना दिया गया है जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। केस्कर ने बताया कि इन दोनों को हल्का सर्दी-जुकाम है।