भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक चार मौत हुई है। देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है यहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं। इसके साथ ही राजस्थान की गहलोत सरकार ने पूरे राज्य में 31 मार्च तक का लॉक डाउन घोषित किया है। 31 मार्च तक के लिए राजस्थान में जरूरी चीजों को छोड़कर सब कुछ बंद करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद होंगे। रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन भी बंद रहेंगे। राजस्थान की सीमाएं सील की जाएंगी। राजस्थान में पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 23 हो चुकी है।
वहीं गुजरात शनिवार को कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। कोरोना वायरस की दहशत से लोग शहरों को छोड़कर गांव की तरफ रुख कर रहे हैं। कोरोना के असर के बीच गुजरात से एक अलग खबर सामने आई। गुजरात के अमरेली में एक जोड़े ने कोरोना प्री वेडिंग शूट कराया।
दूल्हा और दुल्हन ने कोरोना वायरस के चलते बंद बाजार के बैकग्राउंड में फोटो शूट कराया। चेहरे पर मास्क लगाकर यह जोड़ा लोगों को समझाना चाहता है कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लिया जाए। बता दें कि प्रेमी जोड़े की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं।