कोरोना वायरस के संक्रमण का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोग अब अपने घरों के अंदर कैद हो गए है। कई सारे काम ठप हो चुके हैं। लेकिन स्पेन में एक कपल ने लॉकडाउन होने के बावजूद शादी करने के लिए अनोखा तरीका निकाला। यहां जोड़े ने खिड़की पर खड़े होकर शादी की। स्पेन के जिस शहर में कोरोना के बावजूद शादी का मामला सामने आया है उसका नाम भी 'कोरुना' है। जिस कपल ने शादी की है उनके नाम अल्बा डीज और डैनियल कैमिनो हैं। दोनों ने अपने अपार्टमेंट की खिड़की से झांकते हुए शादी कर ली। यहां आप इस अनोखी शादी का वीडियो देख सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि शादी के दौरान आस-पास के घरों में खिड़की पर खड़े होकर पड़ोसी और रिश्तेदार कपल की शादी में शिरकत करते नजर आए। इस दौरान सभी ने कपल को आशीर्वाद दी। कोरोना वायरस के डर के माहौल के बीच जोड़े को अपनी अनोखी शादी हमेशा याद रहेगी।
बता दे, स्पेन में कोरोना वायरस का खतरा गहराता चला जा रहा है और यह देश सबसे ज्यादा पीड़ित देशों की लिस्ट में शामिल है। अब तक 25000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 1300 से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं।