इस बर्गर की कीमत में आप परिवार संग कर सकते हैं पार्टी, जानें क्या है ऐसी खासियत

फास्टफूड में बर्गर बहुत पसंद किया जाता हैं जो कि उचित दाम में आसानी से मिल जाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे बर्गर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी और इस कीमत में आप परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी भी कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में मिलने वाले बर्गर की जिसकी कीमत 59 अमेरिकी डॉलर यानी 4330 रुपये है।

जी दरअसल इस बर्गर की खासियत ये है कि इस पर सोने का वर्क किया हुआ है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसका नाम 24 कैरेट बर्गर रखा गया है। आपको हम यह भी बता दें कि कैरेट सोने की शुद्धता को मापने का पैमाना होता है। खबरों के मुताबिक कोलंबिया के एक रेस्टोरेंट में सोने का यह खास बर्गर बेचा जा रहा है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट को माना जाए तो कोलम्बिया के बोगोटा में एक रेस्तरां ने दुनिया के पसंदीदा खाद्य पदार्थों को शानदार व्यंजनों में बदल दिया है।

यहाँ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 24 कैरेट बर्गर बेचा जा रहा है। इस रेस्टोरेंट के शेफ मारिया पाउला ने बताया कि, 'रेस्टोरेंट में हैमबर्गर को पहले प्लास्टिक से पैक किया जाता है और फिर उसपर सोने की परत चढ़ाई जाती है।' आगे पाउला ने यह भी बताया कि, ''यह क्षतिग्रस्त हो सकती है अगर यह आपकी उंगली पर चिपक जाती है तो इससे नुकसान हो सकता है।