अगर हमारे घर में कॉक्रोच आ जाए तो पूरा परिवार उसको या तो मारने में लग जायेगा या फिर उसको घर से बाहर निकालने में। लेकिन रूसी देश साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क के लिंपोपो में एक आदमी ने कॉक्रोच को पाला हुआ था। यह कॉक्रोच गर्भवती थी। लेकिन इसका ककून बाहर नहीं निकल पा रहा था। कॉक्रोच को प्रसव के दौरन आ रही दिक्कत को देखते हुए उसके मालिक ने तत्काल उसे लेकर एक वेटनरी क्लीनिक में गया। जहां डॉक्टर भी हैरान रह गए। लेकिन कॉक्रोच का इलाज करने से उन्हें मना नहीं किया। जिसके बाद डॉक्टरों ने कॉक्रोच की सर्जरी कर गर्भवती मां की जान बचाई और उसके ककून को सुरक्षा दी।
दरअसल, पालतू मादा कॉक्रोच अपने ककून को शरीर से बाहर नहीं निकाल पा रही थी। काफी देर से वह इस दिक्कत में थी। डॉक्टरों ने पहले कॉक्रोच को लोकल एनीस्थिसिया (बेहोशी की दवा) और दर्द की दवा दी। इसके बाद डॉक्टरों ने ककून को बाहर निकाला। डॉक्टरों का कहना था कि अगर थोड़ी देर और होती तो इंफेक्शन का खतरा था, जिससे कॉक्रोच और ककून दोनों खत्म हो जाते। ककून निकलने के थोड़ी देर बाद कॉक्रोच सामान्य हालत में आई और चलने-फिरने लगी।कॉक्रोच का मालिक डॉक्टरों के इस रवैये से बेहद भावुक हुआ। इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया गया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।