बरसात के इस मौसम में अक्सर गाड़ी खराब होने की घटना सामने आती रहती हैं और गाड़ी से आवाज भी आने लग जाती हैं। लेकिन इसका एक अनोखा और डरावना मामला सामने आया हैं पुणे से जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। यहां बाइक से अजीबोगरीब आवाज आ रही थी और जब इसके कारण का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए। घटना महाराष्ट्र के पुणे की हैं जहां एक प्रोफेसर के साथ अजीब घटना हुई। दरअसल, प्रोफसर अपनी बाइक पर आ रहे थे, तभी उन्हें बाइक की हैंडल से फुंफकार की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पहले ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब आवाज बढ़ने पर उन्होंने देखा तो हैंडल में एक सांप फंसा था।
केतकी गांव में रहने वाले प्रोफेसर सोपान भोंग खेत का काम निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी उन्हें सांप की फुंफकार की आवाज सुनाई दी। जैसे-जैसे आवाज बढ़ने लगी तो सोपान भोंग ने बाइक रोककर गौर से देखा तो हैंडल के पास एक सांप बैठा हुआ था। जो हैंडल के पाइप में फंसे होने की वजह से बाहर नहीं निकल रहा था। जिसे देखकर प्रोफेसर के होश उड़ गए, लेकिन वो हिम्मत जुटाकर बाइक को गैरेज तक ले गए। जिसके बाद सांप पकड़ने वाले को बुलाकर गाड़ी की हेडलाइट खोली गई और उसमें फंसे सांप को बाहर निकाला गया। ये 5 फीट लंबाई का इंडियन कोबरा नाग था, जिसे जंगल में छोड़ दिया गया।