वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी हैं और आज वीक का तीसरा दिन हैं जिसे चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर विश करते हैं और अपना प्यार दर्शाते हैं। आजकल बाजार में कई तरह की चॉकलेट आने लगी हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी चॉकलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनेआप में अनोखी हैं और इसकी कीमत में आप एक नई कार भी खरीद सकते हैं।
जी हां, साल 2019 में भारतीय कंपनी ITC ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट लांच की थी और इतिहास रच दिया था। इस कंपनी ने अपने लग्जरी ब्रांड फैबेल की रेंज में 'ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर' नाम से एक चॉकलेट लांच की थी। इस चॉकलेट को ही दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट कहा जा रहा है। इस चॉकलेट का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। आपको बता दें कि इस चॉकलेट की कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलो है। वैसे इस चॉकलेट ने इसके पहले साल 2012 में बने 'चॉकोलेटियर फ्रिट्ज क्निपशिल्ड्ट ली मैडेलाइन ऑ ट्रफल' चॉकलेट के गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। आपको बता दें कि फ्रांस के 'चॉकोलेटियर फ्रिट्ज क्निपशिल्ड्ट ली मैडेलाइन ऑ ट्रफल' चॉकलेट के एक पीस की कीमत 17,727.5 रुपये थी।आपको बता दें आईटीसी की यह चॉकलेट तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके एक वेरिएंट में ताहितियन वनीला बीन्स के साथ टोस्टेड कोकोनट गैनेश है। वहीं दूसरे वेरिएंट में घाना डार्क चॉकलेट और जमैकन ब्लू माउंटने कॉफी का ब्लेंड है। इसके अलावा तीसरे वेरिएंट में एक्स्ट्रीम वेस्ट स्रोत से मिली सेंट डॉमिनिक डार्क चॉकलेट है।