चीन के लोग कोरोनावायरस से बचने के लिए कर रहे सैनिटरी पैड का इस्तेमाल, तस्वीरें वायरल

वर्तमान में चीन में फैला कोरोनावायरस का आतंक पूरी दुनिया में फैलता जा रहा हैं और इससे बचाव के लिए सरकारों द्वारा कई उपाय सुझाए जा रहे हैं। चीन में तो इस वायरस ने भयानक रूप ले लिया है और अब तक इससे 360 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कई सूचना जारी की जा रही हैं और लोगों कलो सचेत किया जा रहा हैं। हांलाकि लोग भी अपनी सोच के अनुसार इससे बचाव के अनोखे और अजीबोगरीब तरीके आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वायरल तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें लोग कोरोनावायरस से बचने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे हैं।

- चीन में कोरोनावायरस से बचने के लिए लोग सैनिटरी पैड और ब्रा जैसी चीजों का इस्तेमाल मास्क के तौर पर कर रहे हैं।

- कहीं-कहीं तो लोग प्लास्टिक की बोतलों को भी हेलमेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।