हवाई जहाज में सफ़र के दौरान कई बार लोगों को घबराहट होती है, ऐसी स्तिथि में वह ऐसी हरकत कर लेते है जिसकी वजह से वहां मौजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ सोमवार को चीन के वुहान से लेन्जहोउ शहर (Wuhan to Lanzhou) के लिए जा रही जियामेन एयरलाइन्स (Xiamen Airlines) में हुआ, यहां एक महिला ने प्लेन में बैठने के बाद महिला को घबराहट होने लगी।
'ताज़ा हवा' खाने के लिए उसने बोर्डिंग से पहले आपातकालीन द्वार खोल दिया। ऐसा करते ही साथ बैठे कई यात्री घबरा गए। उन्होंने तुरंत केबिन क्रू को बुलाया। Mirror की खबर के मुताबिक, सीट लेने के तुरंत बाद महिला को घबराहट होने लगी, और ताज़ा हवा खाने के लिए उन्होंने आपातकालीन द्वार खोल दिया। जब वह महिला आपातकालीन द्वार खोल रही थी उस समय उनके पास बैठे एक यात्री ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उस महिला ने एक न सुनी और दरवाजा खोल दिया।