कोरोना का नियम तोड़ना युवक को पड़ा भारी, कराई बेइज्ज़त करने वाली परेड!

कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा हैं जिसमे बरती गई लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती हैं। चीन में कोरोना को लेकर नियम बेहद सख्त हैं जिसका जो भी पालन नहीं करता हैं उसके साथ सख्ती बरती जाती हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें कोरोना का नियम तोड़ने पर चार लोगों को बेइज्ज़त करने वाली परेड कराई गई। ये घटना चीन के गुआंग्शी प्रांत के जिंगशी शहर में देखी गई है। तो आइये जानते हैं इस हैरान करने वाली घटना के बारे में।

दरअसल जिन 4 लोगों को गुआंग्शी प्रांत की अथॉरिटी ने बेइज्ज़त करने के लिए सड़कों पर घुमाया है, उन पर आरोप है कि उन्होंने वियतनाम से लगी चीन की सीमा को लांघ के शरणार्थियों की मदद की है। इसके बदले अथॉरिटी ने उन्हें हैज़मैट सूट पहनाकर सड़कों पर घुमाया है। इन लोगों के हाथ में बैनर पकड़ाए गए हैं, जिस पर इनकी फोटो और नाम लिखे हुए हैं। उनके साथ दो पुलिस ऑफिसर भी मौजूद हैं। उन्हें सार्वजनिक लड़क पर लोगों के सामने पेश किया गया है, ताकि लोग इन्हें पहचान सकें।

एक स्थानीय न्यूज़ चैनल के मुताबिक चीन ने कोविड के चलते अपनी सभी सीमाओं को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। इस परेड के ज़रिये जनता को एक रियल लाइफ वॉर्निंग दी गई है कि वे इस तरह के अपराध न करें। चीन में 162 नए कोविड केसेज़ के आने के बाद ये साफ तौर पर कहा गया है कि सीमा उल्लंघन के मामले में जेल की सज़ा दी जाएगी। चीन इस तरह के सख्त लॉकडाउन नियमों के ज़रिये कोविड फ्री देश बनाने की कोशिश की जा रही है। शियान में लोगों को घर में ही रहने का आदेश दिया गया है, सिर्फ उन्हें ज़रूर काम से ही बाहर निकलने की इज़ाजत है।