फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए चीन के किसान जला रहे है एलईडी बल्ब

चीन के किसान फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए एलईडी बल्बों की मदद ले रहे है। चीन में गुआंक्सी प्रांत के नानिंग में करीब 150 एकड़ खेतों में ड्रैगन फ्रूट की फसल खड़ी है। इनमें फूल-फल निकलने लगे हैं। ऐसे में फसल की पैदावार ज्यादा हो, इसके लिए किसानों ने एक लाख से ज्यादा पीले और गुलाबी रंग के एलईडी बल्ब खेतों में लगा रखे हैं।

पिन ली फार्म के प्रमुख झी शू ने बताया कि सर्दी शुरू होते ही फसलों को धूप की रोशनी कम मिलती है। इससे फसल का उत्पादन कम होता है। इन बल्बों को रात में जलाया जाता है, ताकि फसल को पर्याप्त रोशनी मिल सके।