अपने 'पैरों' पर चलकर एक से दूसरे जगह पहुंची ये इमारत, वीडियो देख चौक जायेंगे आप

अगर हम आपसे कहे कि एक बिल्डिंग अपने पैरों पर चलकर दूसरे जगह शिफ्ट हो गई। शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि चीन के इंजीनियर्स ने ऐसा कमाल कर दिया है। कुछ दिन पहले ही चीन के शांघाई में एक 5 मंजिले इमारत को उसके 'पैरों' के सहारे एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किया गया। इस इमारत का वजन 7,600 टन है, जिसमें हाल-फिलहाल एक स्कूल चल रहा था। इस बिल्डिंग को शिफ्ट करने के लिए चीनी तकनीशियनों ने इमारत के नीचे पहले 198 रोबोटिक पैर लगाए। इसके बाद रोबोटिक लेग्स के सहारे कुल 18 दिनों में इसे 61.7 मीटर (202.4 फीट) तक चलाया। अब इमारत बिल्कुल सुरक्षित है और स्थानीय प्रशासन इसे संरक्षित करने का कार्य कर रही है।

दरअसल, इंजीनियर्स के पास इस बिल्डिंग को शिफ्ट करने की जगह गिराने का भी विकल्प था, लेकिन उन लोगों ने इस 85 साल पुरानी इमारत को शिफ्ट करने का निर्णय लिया। बता दें कि इस बिल्डिंग का निर्माण सन् 1935 में हुआ था, जिसमें 2018 में एक स्कूल खोला गया। इस स्कूल का नाम लागेना प्राइमरी स्कूल है। जहां पर यह इमारत खड़ी थी, वहां पर एक नया कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है, इस बिल्डिंग की वजह से उसके लिए जगह कम पड़ रहा था। ऐसे में इसे खिसकाने का फैसला किया गया।

बता दें कि यूं तो बिल्डिंग को एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट करने के कई तरीके हैं, लेकिन चीन ने पहली बार इस काम में रोबोटिक लेग्स की मदद ली गई है।