आजकल कई छोटे बच्चे बिना गाड़ी चलाना सीखे ही बाइक या स्कूटर चलाने की कोशिश करते हैं। ड्राइविंग के शौक में वे अक्सर लापरवाह हो जाते हैं और कभी-कभी जानलेवा हादसों का शिकार बन जाते हैं। इसी कारण हमेशा यह कहा जाता है कि बच्चों को गाड़ी या बाइक की चाबी कभी नहीं देनी चाहिए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। इस वीडियो में दो नाबालिग बच्चों का भयानक सड़क हादसा कैद हुआ है, जिसमें वे बड़ी मुश्किल से मौत से बच पाए।
तेज रफ्तार में हुई जोरदार टक्करवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक तेज रफ्तार से आती है और सड़क किनारे लगे एक लोहे के पोल से जोरदार टकरा जाती है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बच्चा बाइक से उछलकर दूर जा गिरा, जबकि दूसरा वहीं गिर पड़ा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना स्थल पर मौजूद लोगों के दिल दहल गए। हादसा होते ही आसपास खड़े लोग दौड़कर बच्चों को उठाने और प्राथमिक उपचार देने लगे। बताया जा रहा है कि यह घटना राजस्थान की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोइस दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर @Deadlykalesh अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया— “बच्चों को बाइक की चाबी देना पड़ा भारी”। यह महज 30 सेकंड का वीडियो अब तक 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों यूज़र्स ने इसे लाइक भी किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएंवीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी-अपनी राय रखी। एक यूजर ने लिखा— “शुक्र है कि वे सिर्फ घायल हुए, जान तो बच गई। पैर या हड्डी टूटना भी जिंदगी खोने से बेहतर है।” वहीं, दूसरे ने लिखा— “बच्चों को इतनी तेज गाड़ी थमाना बेहद खतरनाक है। गाड़ी की रफ्तार से वे खुद ही नहीं, आसपास के लोग भी खतरे में पड़ सकते थे।”
एक अन्य ने कमेंट किया— “यह हादसा माता-पिता के लिए चेतावनी है। बच्चों की जिद पूरी करने के चक्कर में अगर उन्हें बाइक या स्कूटर थमा दिया जाए तो नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते हैं। इस बार तो वे बच गए, लेकिन अगली बार शायद इतना सौभाग्य साथ न दे।”
सीख देने वाली घटनायह पूरा मामला इस बात का सबूत है कि बच्चों को ड्राइविंग से दूर रखना बेहद जरूरी है। बिना अनुभव के गाड़ी चलाना सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। वीडियो ने हजारों लोगों को झकझोर दिया है और साफ संदेश दिया है कि लापरवाही और शौक जिंदगी पर भारी पड़ सकता है।