पानी में सांस रोककर इस लड़के ने किया अनोखा काम, दर्ज हो गया रिकॉर्ड

अक्सर कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो हैरानी में डाल देती हैं और अविश्वसनीय होती हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला चेन्नई में जहां एक लड़के ने ऐसा अनोखा काम किया कि रिकॉर्ड बना डाला। दरअसल, शख्स ने पानी के अंदर सांस रोक ली और सबसे अधिक रूबिक्स क्यूब सॉल्व करने का रिकॉर्ड बना डाला। युवक को रूबिक्स क्यूब सॉल्व करने का शौक़ था और उनका ये शौक़ अब एक जूनून बन चुका है। अब Guinness World Records से उनके लिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है। जी दरअसल सेकर ने पानी के अंदर रहकर सबसे अधिक रूबिक्स क्यूब हल करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना ही लिया है।

Guinness World Records के अनुसार, इल्लयाराम सेकर ने पूरे 2 मिनट 17 सेकेंड पानी में रहकर 6 रूबिक्स क्यूब सॉल्व करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। आपको बता दें कि इससे पहले वाला रिकॉर्ड 5 रूबिक्स क्यूब का था। फिलहाल जो रिकॉर्ड इल्लयाराम सेकर ने बनाया है उस दौरान का एक वीडियो Guinness World Records ने यूट्यूब पर शेयर किया है। आप देख सकते हैं इसमें इल्लयाराम सेकर पानी के अंदर सांस रोक कर बैठे हैं और एक के बाद एक रूबिक्स क्यूब सॉल्व करते दिखाई दे रहे हैं।

जी दरअसल Guinness World Records के मुताबिक़ 25 साल के इल्लयाराम सेकर ने साल 2013 में भी इस रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया था लेकिन ऐसा हो ना सका। जी दरअसल वह बीते दो सालों से इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लगे हुए हैं और अब उनकी मेहनत रंग लायी है। यह रिकॉर्ड बनाने के बाद इल्लयाराम सेकर ने एक वेबसाइट से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं अपने छात्रों को और अधिक करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। महामारी आती हैं और जाती हैं लेकिन हमारा दिमाग़ जीवन में किसी भी परिस्थिति का सामना करने लायक होना चाहिए।'