बाढ़ में फंसी कार को बचाने का वीडियो कर रहा सभी को हैरान, देखें यहां

देश के कई हिस्सों में बरसात ने अपना कहर ढाया हुआ हैं। केरल के हालात भी बहुत बिगड़े हुए हैं जहां कई लोगों ने बाढ़ से अपनी जान गंवाई हैं। ऐसे में इस भारी बरसात की वजह से कई इलाकों में परेशानियां सामने आ रही हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा हैं उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास उफनते लामबगड नाले का जिसमें एक कार फंस गई थी जिसे बचाया जा रहा हैं। इस फंसी कार को रेस्क्यू करने का वीडियो सभी का दिल जीत रहा हैं।

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ड्राइवर की आलोचना भी कर रहे हैं। आप देख सकते हैं इस वायरल वीडियो में किस तरह एक कार बाढ़ के पानी में फंसी है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह घटना उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जहां भारी बारिश के कारण नाले में कार फंस गई। फिलहाल इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नजारा कितना खतरनाक होगा। वैसे इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ की टीम ने जेसीबी की मदद से कार का रेस्क्यू किया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।