अमेरिका के पैराडाइज की रहने वाली 34 साल की आर्ट थैरेपिस्ट जेसी मरसर ने 18 हजार चाबियों से एक पक्षी की मूर्ति बनाई है। इस मूर्ति का वजन 362 किलो है और इसको बनाने में तकरीबन एक साल का समय लगा। ये चाबियां पिछले साल नवंबर में कैलिफोर्निया के जंगलों में फैली आग की चपेट में आए स्कूल, चर्च, घर, अपार्टमेंट, ऑफिसेस और कार की हैं। चाबियों के संकलन के लिए पैराडाइज समेत पांच शहरों में 13 केंद्र बनाए गए थे, जहां लोगों ने पोस्ट के माध्यम से और खुद जाकर चाबियां दान दीं। लोगों ने कहा, उनकी चाबियों से बनी यह मूर्ति आशा का प्रतीक है, जो संदेश देती है कि खाक से भी उठा जा सकता है। जेसी ने बताया चाबियों को संकलन करने और पीड़ितों से मिलने के लिए 30 हजार किलोमीटर का सफर भी किया।
आपको बता दे, पिछले साल नवंबर में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 1,53,000 एकड़ का क्षेत्र जलकर राख हो गया था। इसमें 85 लोगों की मौत हो गई थी। आग ने बड़े पैमाने पर बस्तियों को नुकसान पहुंचाया था। इसमें पैराडाइज क्षेत्र में जेसी का घर और आर्ट स्टूडियो भी था।
जेसी ने बताया, आग में पैराडाइज स्थित मेरा चिको आपर्टमेंट भी जल गया था। मेरे पिता आग से बचने के लिए घर से बाहर भागे, लेकिन वे अपने साथ चाबियां ले आए। तब मैंने सोचा, उनके पिता की तरह बहुत से पड़ोसी भी चाबियों के साथ घर से निकले होंगे। इसी से प्रेरित होकर चाबियों से मूर्ति बनाने का विचार आया।