फेसबुक पर सौतन को घोड़ी बोलना पड़ा भारी, 45 लाख के जुर्माने के साथ मिली 2 साल की जेल

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि दो सौतन के बीच लड़ाई होती रहती हैं और वो एक-दूसरे को कुछ भी बोलती रहती हैं। ऐसा ही कुछ असल जिन्दगी में भी होता हैं। लेकिन एक महिला को अपनी सौतन को घोड़ी बोलना भारी पड़ गया और उसपर 45 लाख के जुर्माने के साथ 2 साल की जेल की सजा भी मिली है। इस महिला ने अपने पूर्व पति की नई बीवी को फेसबुक पर घोड़ी और अपने पूर्व पति को 'इडियट' भी बताया था। अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार से लौट रही लालेह शाहर्वेश (55) को दुबई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, महिला ने वर्ष 2016 में अपने पूर्व पति द्वारा फेसबुक पर साझा की गई दूसरी शादी की तस्वीर पर दो टिप्पणियां की थीं। तीन साल बाद आए अदालत के फैसले में उसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई। साथ ही 50 हजार दिरहाम (संयुक्त अरब अमीरात मुद्रा) यानी लगभग 45 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। महिला को उनकी 14 साल की बेटी के साथ दुबई में गिरफ्तार किया गया। महिला के पूर्व पति की दूसरी पत्नी ने तीन साल पुराने फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की रहने वाली लालेह शरावेश (55) और उसके पूर्व पति की शादी 18 साल पहले हुई थी। शादी के बाद वह 8 महीने तक संयुक्त अरब अमीरात में रुकी थी। अपनी बेटी के साथ महिला ब्रिटेन लौट गई और उसका पति संयुक्त अरब अमीरात में ही रुक गया, जिसके बाद इनका तलाक हो गया। लालेह ने पूर्व पति की पत्नी को 'घोड़ी' कहा था। करीब एक महीने पहले गिरफ्तारी के बाद महिला को जमानत दे दी गई, लेकिन अगले हफ्ते उन पर 45 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लालेह अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए UAE आई थीं।

फेसबुक पर एक तस्वीर से महिला को अपने पूर्व पति की दूसरी शादी कर लेने का पता चला। महिला ने उन तस्वीरों पर फारसी में दो टिप्पणियां की, जिसमें से एक था कि मूर्ख! तुमने इस घोड़ी के लिए मुझे छोड़ दिया, मुझे आशा है कि तुम धरती में समा जाओगे। तभी लालेह को पता चला कि पूर्व पति की दूसरी पत्नी ने पुराने फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी है। लालेह की बेटी को ब्रिटेन लौटने की इजाजत दे दी गई, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई।

लालेह ने इंग्लैंड में रहते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था और खतरों के बारे में नहीं सोचा था। उन्हें इस बात का भी अहसास नहीं था कि दुबई में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से मुकदमा हो सकता है। संयुक्त अरब अमीरात के साइबर अपराध कानून के अनुसार, सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग करता है तो उसे जेल की सजा के साथ हर्जाने का भुगतान भी करना पड़ता है।