जब सड़क पर होने लगी 500 और 2000 के नोटों की बारिश, देखे वीडियो

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के बेंटिक स्ट्रीट (Bentinck Street) उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक से आसमान से नोटों की बारिश होने लगी। नोटों की इस बारिश को देखकर लोग हैरान रह गए। दोपहर करीब ढाई बजे सड़क पर देखते ही देखते 100, 200, 500 और 2000 रुपये की चादर सी बिछ गई। बता दें, यह घटना मध्य कोलकाता के 27 नंबर बैंटिंक स्ट्रीट में हुई है। यह घटना उस वक्त जब डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम बिल्डिंग में छापा मारी के लिए गए हुई थी। मंजिल से गिराए गए नोटों में 500 व 2,000 के नोट शामिल थे। इसके साथ ही 100 के नोट भी उड़-उड़कर नीचे गली में गिर रहे थे। बताया जा रहा है कि नोटों को झाडू की मदद से खिड़की से बाहर फेंका जा रहा था। बताया जाता है कि नोटों के साथ ही कई नोट के बंडल भी गिरे थे।

बता दे, डीआरआई के कंपनी के अंदर दाखिल होने से पहले ही वहां के कमर्चारियों ने वॉशरूम की खिड़की से नोट और नोट के बंडल नीचे फेंकने शुरू कर दिए थे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने सड़क से 3 लाख 74 हजार रुपये बरामद किए हैं। कुछ नोट और नोट के बंडल इमारत के कार्निस पर पड़े हुए थे। डीआरआई के अधिकारी कंपनी के मालिक की तलाश कर रहे हैं।