आवारा सांड की हो रही है खूब खातिरदारी, वजह जान आपको भी लगेगा झटका

हरियाणा (Haryana) के कालांवाली में वार्ड नंबर 6 स्थित गली खेत्रपालवाली में एक सांड चार तोला सोना निकल गया। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला ने भूल से सब्जियों के साथ सोना घर से बाहर फेंक दिया। गली में घूम रहे सांड ने सब्जियों के साथ चार तोला सोना भी निगल लिया। परिवार वालों ने जब सोने की खोज घर में करी तो सीसीटीवी कैमरे में पाया गया कि सोना आवारा सांड ने सब्जियों के साथ निगल लिया है।

उसके बाद कड़ी मशक्कत घाटों तलाश करने के बाद परिवारजनों ने सांड की पहचान उसको पकड़ कर घर पर ले आए। उसके बाद परिजनों की ओर से सांड को हरा-चारा, गुड़, केले आदि खिलाकर गोबर के माध्यम से सोना निकलवाने के लिए काफी खातिरदारी कर रहे हैं।

कैसे सोना बना सांड का खाना?

जनकराज निवासी वार्ड नंबर 6 कालांवाली ने बताया कि बीती शुक्रवार को उसका परिवार किसी समारोह में शिरकत करके आया था। जिसके बाद उसकी पत्नी और पुत्रवधू सोने के ज्वैलरी उतारकर रसोई में कटोरी में रखकर सो गए। इस दौरान रसोई में सब्जी काटने पर छिलकों के नीचे सोने के ज्वैलरी वाली कटोरी छिप गई। जिसे उसकी बुजुर्ग मां ने उस सब्जी के छिलकों व अन्य बची सब्जियों व फल को गली में पशुओं के लिए बनाई जगह पर डाल दिया। जिसके कुछ मिनट बाद फिर जब उसकी बुजुर्ग मां गली में खड़ी थी तो उसकी नजर सोने के चमकते टप्स पर पड़ी तो उन्होंने वहां से टप्स को उठाकर परिवारजनों को दिखाया तो उन्हें पता चला कि रसोई में तो उन्होंने सोने के ज्वैलरी रखी थी। लेकिन रसोई में जाकर देखा तो वहां पर ज्वैलरी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि सोने की ज्वैलरी सब्जियों के कचरे के साथ बाहर फेंक दी और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में एक आधी पूंछ कटे सांड ने निगला हैं। इसके बाद परिजनों ने आधी पूंछ कटे होने की निशानी पर कई गलियों में सांड की तीन घंटे तलाश की।

घर वालों को नहीं मिली सफलता

शनिवार साढ़े तीन बजे आवारा सांड किसी गली में खुली जगह पर बैठा हुआ पाया गया। जिसके बाद आवारा सांड को इंजेक्शन लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद घर के पास खाली प्लाट में लाकर बांधा गया और चिकित्सक के अनुसार सांड को हरा-चारा, गुड़, केले आदि खिलाकर गोबर के माध्यम से सोना निकलवाने के लिए काफी खातिरदारी की गई। लेकिन अभी तक सफलता न मिलने पर प्रयास जारी है।