18 लाख रुपये सैलेरी वाली हाउसकीपर की नौकरी करना चाहेगा हर कोई, जानें कौन दे रहा यह मौका

हर कोई चाहता हैं कि पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी की जाए जिसमें मोटी सैलेरी मिले। लेकिन अगर आपको हाउसकीपर की नौकरी में ही कई पढ़े-लिखों से ज्यादा सैलेरी मिल जाए। जी हां, ऐसी ही एक नौकरी निकाली गई हैं ब्रिटेन के शाही परिवार द्वारा जहां हाउसकीपर की तलाश है और इसके लिए उसे 18.5 लाख रुपये की शुरुआती तनख्वाह दी जाएगी, बशर्ते कि उसे सभी मानदंडों पर खरा उतरना होगा। इस नौकरी के बारे में शाही परिवार की आधिकारिक वेबसाइट 'द रॉयल हाउसहोल्ड' पर जानकारी दी गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख एक नवंबर रखी गई है। दो नवंबर को इसके लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

'द रॉयल हाउसहोल्ड' पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह लेवल 2 अप्रेंटिसशिप जॉब है, जिसके पद का नाम हाउसकीपिंग असिस्टेंट है। इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवार को ब्रिटेन के विंडसर कैसल (महल) में काम करना होगा। हफ्ते में पांच दिन का काम होगा और दो दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा चयनित व्यक्ति को साल में 33 दिन की छुट्टी (बैंक की छुट्टियों सहित) अलग से भी मिलेगी।

सैलरी के अलावा चयनित उम्मीदवार को रहने और खाने का खर्च भी ब्रिटेन के शाही परिवार द्वारा ही दिया जाएगा। इतना ही नहीं, नौकरी में यात्रा पर होने वाला खर्च भी अलग से मिलेगा। सबसे जरूरी बात कि नौकरी के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी और गणित में दक्ष होना अनिवार्य है।

इस नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवार को पहले 13 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद उसे शाही परिवार द्वारा एक स्थायी कर्मचारी के रूप में काम पर रखा जाएगा। काम के दौरान उसे शाही परिवार के अलग-अलग निवास स्थानों पर भी स्थानांतरित भी किया जाएगा, जिसमें बकिंघम पैलेस भी शामिल है।

इस नौकरी के लिए चयनित व्यक्ति का मुख्य काम शाही महलों के अंदरूनी हिस्से में साफ-सफाई का होगा। साथ ही उसे महलों के अंदर मौजूद वस्तुओं की देखभाल को भी सुनिश्चित करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन के शाही महलों में सैकड़ों लोग काम करते हैं और उन सभी की सैलरी काफी अच्छी है।