इंग्लैंड : कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से 17वीं शताब्दी की पेंटिंग हटाई, छात्र बोले - हम सब शाकाहारी हैं और...

इंग्लैंड में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की डाइनिंग हॉल पर 17वीं शताब्दी की एक पेंटिंग लगी हुई थी। इस पेंटिंग में मछली, मुर्गियों और हिरण को एक दुकान पर बिकता हुआ दिखाया गया है, जहां एक दुकानदार बैठा है और उसके आसपास कुत्ते उन्हें खाते दिखाई दे रहे हैं। अब इस पेंटिंग तो वहां से हटा दिया गया है और उसे फिट्जविलियम म्यूजियम में शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल, यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले काफी समय से इस पेंटिंग का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि हमें यह पेंटिंग मांसाहार को प्रेरित करती है जबकि हम सब शाकाहारी हैं।

फिट्जविलियम म्यूजियम के प्रवक्ता के मुताबिक, 'डाइनिंग हॉल में लगी पेंटिंग को देखकर कुछ शाकाहारी लोग सहज महसूस नहीं कर रहे थे। हालांकि शाकाहार से जुड़ी बहस कोई नई बात नहीं है। यह 1500 साल पूर्व से हो रही है।' इस पेंटिंग को मशहूर पेंटर फ्रैंस स्नीडर्स ने बनाया था।