मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर अच्छी शिक्षा दिलवाते हैं ताकि बच्चा नेक इंसान बन तरक्की और प्रगति करें। लेकिन एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक 6 साल का बच्चा चोरी करता हुआ पाया गया और इसकी ट्रेनिंग उसने मां-बाप से ही ली थी। मां-बाप के द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर बच्चे ने एक दुकान से 18 कैरट सोने की घड़ी चोरी कर ली, जिसकी कीमत 67 लाख रुपये है। दुकान के स्टाफ को धोखा देने के लिए इस बच्चे ने चुराई गई घड़ी की जगह पर एक नकली घड़ी भी रख दिया।
दरअसल, यह मामला ब्रिटेन का है। इली पारा और मार्टा पारा नाम के कपल ने चोरी की इस घटना से पहले एक लग्जरी स्टोर में गए थे। उस दौरान उन्होंने इस घड़ी की तस्वीर क्लिक कर ली थी। इसके 5 दिन बाद फिर ये कपल अपने छह साल के बेटे के साथ स्टोर में गए। इसी दौरान बच्चे ने सोने से बनी बेशकीमती घड़ी को चुरा लिया।
स्टोर के अंदर मौजूद स्टाफ को धोखा देने के लिए कपल ने खास तैयारी भी की थी। उन्होंने अपने बेटे को एक नकली घड़ी देकर भेजा था, जो उसने चुराई गई घड़ी की जगह पर रख दिया। ऐसे में स्टोर के स्टाफ तुरंत चोरी को नहीं पकड़ पाए। अगले दिन जब स्टाफ को नकली घड़ी की सच्चाई के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
इस चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रोमानिया के रहने वाले ये कपल ब्रिटेन छोड़ने की फिराक में थे। लेकिन उनके भागने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि कपल ने बच्चे के जरिए 19 सितंबर 2020 को इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस अपराध के लिए कोर्ट ने बच्चे के पिता को 18 महीने की जेल की सजा, तो वहीं मां को 8 महीने की जेल की सजा सुनाई है।