सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो या तो लोगों को हंसा देता है या फिर गुस्से से भर देता है। कई बार कुछ लोग लाइक्स और व्यूज़ की चाह में ऐसे-ऐसे कारनामे कर बैठते हैं, जो न केवल खतरनाक होते हैं, बल्कि देखने वालों की रूह तक कांप जाती है।
इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की हरकत ने नेटिज़न्स को चौंका दिया है। यह युवक पुल की रेलिंग पर जान की बाज़ी लगाते हुए स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर कई लोग हैरान रह गए, तो कई भड़क उठे।
वीडियो में दिखा जानलेवा स्टंट, आत्महत्या का भ्रमवीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि युवक एक ऊंचे पुल की रेलिंग पर चढ़ता है और फिर लटकने लगता है। पहली नजर में ऐसा लगता है कि वह आत्महत्या करने वाला है। राह चलते लोग ठिठक कर रुक जाते हैं, कुछ तो घबरा भी जाते हैं।
मगर कुछ ही पल बाद जब वह युवक पुल से लटककर पुशअप्स करना शुरू करता है, तो मामला पूरी तरह बदल जाता है। लोग समझ जाते हैं कि यह स्टंट है – और शायद सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश।
ये स्टंट है या पागलपन? – जनता ने उठाए सवालजिस तरह से वह युवक पुल से लटककर पुशअप्स कर रहा है, उसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरानी में पड़ जाते हैं। कई राहगीर उसे ‘पागल’ और ‘बेवकूफ’ तक कहकर आगे बढ़ जाते हैं। कुछ लोगों ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताया और सवाल उठाया कि क्या केवल सोशल मीडिया फेम पाने के लिए अपनी जान की कीमत लगाना सही है?
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर @nibirdeka नामक यूजर ने साझा किया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो असम के तिनसुकिया ज़िले में स्थित डॉ. भूपेन हज़ारिका सेतु (ढोला-सादिया पुल) का है, जो भारत का सबसे लंबा नदी पुल माना जाता है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: जान बचाओ, स्टंट नहीं दिखाओवीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, ये हरकत न सिर्फ इसकी जान के लिए खतरनाक है, बल्कि जो लोग इसे बचाने आएंगे, उनकी जान भी जोखिम में पड़ सकती है। एक अन्य ने लिखा, सोचिए, अगर इसका हाथ फिसल जाता, तो क्या होता? इससे बेहतर है जागरूकता फैलाना, ना कि बेवकूफी।
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि युवक को अपने परिवार और आसपास के लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए। लाइक्स और व्यूज़ कुछ समय के लिए हो सकते हैं, लेकिन जान तो एक ही बार जाती है।
सोशल मीडिया का जुनून या ज़िंदगी से खिलवाड़?इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सोशल मीडिया का क्रेज लोगों को खतरनाक हद तक ले जा रहा है? लाइक्स की दौड़ में लोग अपने जीवन को ही दांव पर लगा रहे हैं।
हालांकि यह स्टंट देखने में रोमांचक हो सकता है, लेकिन यह ना तो समझदारी है, ना ही बहादुरी। ऐसे करतब केवल खुद के लिए नहीं, समाज के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। जरूरत है जागरूकता की – ताकि युवा पीढ़ी सस्ती शोहरत के लिए अपने और दूसरों के जीवन को जोखिम में न डाले।