यहां लड़का-लड़की का एक साथ घूमना हुआ बैन, दोषी पाए जाने पर लगेगा जुर्माना

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा की बाचा खान यूनिवर्सिटी (Bacha Khan University) एक नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है कि अब छात्र-छात्रा जोड़ा बनाकर विश्वविद्यालय परिसर में साथ घूम नहीं सकते। नोटिस में लड़का-लड़की के एक साथ घूमने को 'कपलिंग' कहकर उस पर पाबंदी लगाई गई है और अगर लड़का-लड़की एक साथ में घूमते हुए पकड़े जाते हैं, तो इसकी शिकायत उनके माता-पिता तक पहुंचाई जाएगी। इस जुर्म के लिए उन्हें पेनल्टी भी भरनी पड़ेगी हालाकि, इस नोटिस का जबरदस्त आलोचना की जा रही है। इसे वापस लेने की मांग भी की गई। वहीं कुछ ऐसे भी लोग दिखे, जो इस फैसले के पक्ष में थे। ये नोटिस यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट चीफ प्रॉक्टर फरमुल्लाह ने जारी किया है।

इससे पहले पिछले महीने भी पाकिस्तान के शहर लाहौर में मौजूद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी के कॉलेज कैंटीन में छात्र और छात्राओं को एक साथ बैठने से रोक लगा दी गई थी। इसके बाद लोगों ने इसका जबरदस्त विरोध किया था और सोशल मीडिया पर भी आलोचना की थी। कुछ लोगों ने उस समय ये भी कहा कि भारत चांद पर जा रहा है और हम पाबंदी लगाने में व्यस्त हैं। कड़े विरोध के बाद प्रबंधन ने इस नोटिस को वापिस ले लिया था।