9 साल के बच्चे ने खोल दी हवाई सुरक्षा की पोल, बिना टिकट पहुंच गया घर से 1677 मील दूर

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो सभी को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं उत्तरी पश्चिमी ब्राजील से जहां एक बच्चा फ्लाइट में छिपकर अपने घर से 1677 मील दूर पहुंच गया। इस हादसे ने हवाई सुरक्षा की पोल भी खोल दी। बच्चे के कारनामे को एयरपोर्ट के अधिकारी, सेक्योरिटी चेक और फ्लाइट अटेंडेंट भी नहीं पकड़ पाए। खबरों के अनुसार दुनिया के इस सबसे शरारती बच्चे का नाम इमैनुअल मार्क्यूज़ दि ओलिवेरा (Emanuel Marques de Oliveira) है। मां का कहना है, बच्चा बिना टिकट फ्लाइट में बैठ गया और इतनी दूर चला गया। ऐसी भी खबर है कि बच्चे ने घर से निकलने से पहले गूगल पर सर्च किया था। बताया जा रहा है बच्चा उत्तरी पश्चिमी ब्राजील से बिना टिकट लिए फ्लाइट से देश के दूसरे छोर पर पहुंच गया।

जी दरअसल इस मामले में एक बच्चा फ्लाइट में छिपकर अपने घर से 1677 मील दूर पहुंच गया। वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप सभी को बता दें कि सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के उत्तरी पश्चिम इलाके में रहने वाला 9 साल का बच्चा फ्लाइट में छिपकर अपने घर से 1677 मील दूर पहुंच गया। वहीं जब बच्चे की मां उसे ढूंढने लगी तब इस बात का खुलासा हुआ। हैरान करने वाली बात यह रही कि एयरपोर्ट के अधिकारी तथा सिक्योरिटी को भी बच्चा चकमा दे गया। सामने आने वाली रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा 26 फरवरी की सुबह के बाद से अपने घर में दिखाई नहीं दिया।

वहीं मां ने सुबह करीब 5:30 बजे बच्चे को सोते हुए देखा था। इसी के साथ मां ने बताया कि करीब 2 घंटे बाद वह जब बच्चे के कमरे में गईं तो वह वहां पर नहीं था और इसके बाद वह घबरा गईं और बच्चे को हर जगह ढूंढने लगीं। बच्चे को ढूंढते-ढूंढते सारा दिन बीत गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। हालाँकि इस बीच मां को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि उनका बच्चा 1677 मील दूर गौरुल्हौस पहुंच गया है। वहीं इस दौरान इस बात की भनक किसी को नहीं लगी।