सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक शख्स ने ऐसा खतरनाक स्टंट किया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो में वो व्यक्ति एक भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर सड़क के बीच में रखता है, उसके ऊपर रस्सी बम लगाता है और फिर आग लगा देता है। कुछ ही क्षणों में जब बम फटता है, तो सिलेंडर से आग का ऐसा भयानक गोला निकलता है कि पूरा दृश्य किसी विस्फोट की तरह नजर आता है।
सड़क के बीच हुआ खतरनाक स्टंटवायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति सुनसान सड़क पर आता है और वहां एक पूरा गैस सिलेंडर रख देता है। फिर वह उस सिलेंडर के ऊपर दिवाली में इस्तेमाल होने वाला रस्सी बम रखता है। जैसे ही वो बम में आग लगाता है, कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा दृश्य कुछ ही सेकंड में बेहद डरावना बन जाता है। बम फटते ही सिलेंडर से आग की तेज़ लपटें और धुआं निकलने लगता है, जिससे लगता है मानो सड़क पर ज्वालामुखी फट गया हो।
ज्वालामुखी जैसी लपटें, बाल-बाल बचा हादसावीडियो में सिलेंडर से निकलती आग इतनी भयंकर दिखती है कि किसी का भी दिल दहल जाए। कुछ देर तक आग और धुएं के बड़े-बड़े गुबार आसमान तक उठते रहते हैं। हालांकि सिलेंडर आखिर तक नहीं फटता, लेकिन जो दृश्य कैमरे में कैद होता है, वह यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि अगर सिलेंडर फट जाता तो आसपास किसी की जान जा सकती थी। यह न सिर्फ लापरवाही बल्कि जानलेवा हरकत भी मानी जा रही है।
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंपयह वीडियो इंस्टाग्राम पर deepakraaz566 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। कई यूजर्स ने इसे खतरनाक बताया और नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं, इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं दूसरे ने लिखा, “क्या लोग अब सोशल मीडिया लाइक्स के लिए अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ करेंगे?” कुछ लोगों ने इसे एडिटेड बताया, लेकिन अधिकांश ने इस तरह के स्टंट की निंदा की।
प्रशासन और जनता से अपील
वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे खतरनाक प्रयोग करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि कोई इस तरह की हरकत दोबारा न करे। विशेषज्ञों का कहना है कि गैस सिलेंडर में आग लगाना किसी विस्फोट से कम नहीं और थोड़ी सी चिंगारी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।