विज्ञान के इस जमाने में अंधविश्वास आज भी लोगों के सर चढ़ कर बोलता है। ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में एक परिवार तंत्र-मंत्र का सहारा लेता नजर आया। आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने इसे अपनी परंपरा का हिस्सा बताया। आत्मा की शांति के नाम पर कुछ लोग जिला अस्पताल में ड्रेसिंग रूम में आए। उनके हाथों में तलवारें थी, साथ ही वे मंत्रोच्चर करते दिखाई दिए। उनका कहना था कि हम यहां आत्मा लेने आए है। कुछ देर तक कर्मकां करने के बाद बाद ये लोग अपने घर की ओर रवाना हो गए।
वहीं, जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की मौजूदगी में यह सब होता रहा। कोई भी इसे रोकने वाला या इसे अंधविश्वास कहकर समझाने वाला नजर नहीं आया। वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब जिला अस्पताल के जिम्मेदार इसे गलत ठहरा रहे हैं।