नए साल के पहले दिन सबसे ज्यादा किस देश में पैदा हुए बच्चे! नाम जानकर चौंक जायेंगे आप

क्या आपको पता है कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को किस देश में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा हुए? यकीनन आप ये बात नहीं जानते होंगे, यूनिसेफ की ताजा रिपोर्ट ने सबको चौका दिया है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने 1 जनवरी, 2019 को पैदा होने वाले बच्चों का एक अनुमान जारी किया है। इस अनुमान के मुताबिक, नए साल के पहले दिन पूरी दुनिया में 3 लाख 95 हजार 72 बच्चे पैदा हुए। यूनिसेफ के मुताबिक, दुनियाभर में पैदा हुए बच्चों में से आधों का जन्म सिर्फ 7 देशों में हुआ है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है चीन जहा 44,940 बच्चों का जन्म हुआ वही इस बाद नाइजीरिया में, 25,685 बच्चे. इसके अलावा पाकिस्तान में 15,112, इंडोनेशिया में 13,256, यूएस में 11,086, डीआर कांगो में 10,053, बांग्लादेश में 8428, इथियोपिया में 8185 और ब्राजील में 7858 बच्चों का अनुमान है। वही अगर पहले नंबर की बात करे तो यूनिसेफ के मुताबिक, 1 जनवरी, 2019 को दुनियाभर में सबसे ज्यादा बच्चे भारत में पैदा हुए। यहां दुनियाभर में पैदा हुए बच्चों का करीब 18 फीसदी यानी 69,944 बच्चे पैदा हुए।

यूनिसेफ की उप कार्यकारी निदेशक चार्लोट पेट्री गोर्निट्जका ने कहा कि नए साल पर हम सब एक संकल्प लें कि हर बच्चे के हर अधिकार को पूरा करेंगे और इसकी शुरूआत जीवित रहने के अधिकार से होगी।

उन्होंने कहा कि अगर हम स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उपकरणों से लैस करते हैं तो हम लाखों बच्चों को बचा सकते हैं। यूनिसेफ ने कहा कि 2017 में करीब दस लाख बच्चों की मौत उसी दिन हो गयी जिस दिन उन्होंने जन्म लिया और करीब 25 लाख बच्चों की मौत अपने पहले महीने में ही हो गई।