कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जिसमें संक्रमण का प्रसार देखा जा रहा हैं और इसके चलते एक बार फिर से कई राज्यों के लोगों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा हैं। बिहार में भी लॉकडाउन जारी हैं जिसमें शादी-समारोह पर रोक हैं। लेकिन यहां एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक युवक अपनी दुल्हन को साइकिल से विदा करवाकर अपने घर ले आया। युवक की शादी कोरोना के लॉकडाउन की वजह से 2 साल से टलती जा रही थी। मामला बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज का है। यहाँ एक युवक ने बिना बैंड-बाजा और बाराती के अकेले ही शादी का फैसला लिया।
इसके लिए वह साइकिल से अपनी दुल्हन के घर पहुंच गया। यहाँ दूल्हे और दुल्हन ने सात फेरे लिए और सुबह अपनी दुल्हन को ही दूल्हा साइकिल से विदा करवाकर अपने घर ले आया। दूल्हे का नाम गौतम कुमार (24) बताया जा रहा है जिसकी शादी पिछले साल जनवरी में ही बांका जिले दुल्हन कुमकुम कुमारी से तय हुई थी। वहीँ कोरोना महामारी की वजह से उस समय ये शादी टल गई, और इस कारण परिवार वालों ने सोचा कि अगले साल में लग्न के पहले फेर में इस विवाह को सपंन्न करा लिया जाएगा। हालाँकि अगले साल यानी 2021 में भी यही हुआ। एक बार फिर से लॉकडाउन लग गया। वही एक बार फिर से गौतम की शादी टल गई, लेकिन इस बार गौतम ने शादी का अटल फैसला ले लिया था।ऐसे में गौतम ने अपने फैसले को मूर्तरूप देने के लिए बीते शुक्रवार को बिना बैंड बाजा और बारात के खुद सेहरा पहनकर साइकिल से अपने होने वाले ससुराल की तरफ रवाना हो गया। वहीँ दूल्हें के साइकिल से पहुंचने के बाद दुल्हन के परिजनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ दूल्हे का स्वागत किया। उसके बाद दुल्हन के परिजनों ने तत्काल पंडित और नाई बुलाया और उसी दिन शादी की सभी रस्में पूरी की गई। अंत में शादी की रस्म भी पूरी की गई और फिर दूल्हा दुल्हन को लेकर चला गया। गौतम का यह अंदाज बेहतरीन रहा और लोगों ने उनकी तारीफों के पूल बांधे हैं।