'कच्चा बादाम' फेम Bhuban Badyakar ने 'सेलिब्रिटी कॉमेंट' पर मांगी माफी, कहा - फिर से मूंगफली बेचने का काम शुरू करूंगा

रातोरात लोग सेलिब्रिटी बने 'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बादायकर ने लोगों से मांफी मांगी है साथ ही यह भी कहा है कि मैं फिर से मूंगफली बेचने का काम शुरू करूंगा। दरअसल, भुबन बादायकर खुद को 'सेलिब्रिटी' मानने लगे थे। एक स्पेशल इवेंट में भुबन ने कहा कि उन्हें अब मूंगफली बेचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह पॉपुलर हो गए हैं। सेलिब्रिटी बन चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह स्टेटमेंट कुछ रास नहीं आया और लोग भुबन बादायक को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।

भुबन बादायकर ने मांगी माफी

अब 'द फ्री प्रेस जर्नल' के मुताबिक, भुबन बादायकर ने अपने 'सेलिब्रिटी' स्टेटमेंट के लिए माफी मांगी है। उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दोबारा मूंगफली बेटने के लिए घर से बाहर निकलेंगे। भुबन ने कहा, 'मुझे अब अहसास हुआ कि मुझे उस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए थी। लोगों ने मुझे सेलिब्रिटी बनाया और अब अगर ऐसी स्थिति में मैं दोबारा आकर खड़ा होऊंगा तो मैं फिर से मूंगफली बेचने का काम शुरू करूंगा।'

भुबन ने आगे कहा, 'मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि लोगों का मुझे इतना प्यार मिला। मैं एक साधारण व्यक्ति हूं और मैं इसी साधारणपन से अपनी जिंदगी जी है। स्टारडम, मीडिया अटेंशन और ग्लैमर जैसी चीजें हम जैसे लोगों के लिए नहीं बनी है। यह कभी भी इंसान के साथ हमेशा नहीं रहती। मैं आप सभी को तसल्ली देना चाहता हूं कि मैं बतौर इंसान नहीं बदला हूं। मैं अभी भी वहीं साधारण इंसान हूं, जैसा आप सभी ने मुझे वीडियो में देखा।'

आपको बता दे, भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। उनका 5 लोगों का परिवार है, जिसमें भुबन के साथ उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी रहते हैं। वह मूंगफली बेचते हैं। 'कच्चा बादाम' सॉन्ग इतना वायरल हुआ कि भुबन को इसने रातों-रात स्टार बना दिया। मूंगफली बेचने के लिए वह पहले साइकिल, फिर मोटरसाइकिल से जाने लगे। एक दिन में वह दो से तीन किलो मूंगफली बेच लेते थे, लेकिन जबसे उनका गाना पॉपुलर हुआ है, उनकी मूंगफली की बिक्री पहले से काफी अधिक हो गई।