इस शख्स ने रॉयल रॉयस को बनाया 'शाही वेडिंग कार' जो दिलाती है अमीरी और विलासिता का एहसास

हर दूल्हे का सपना होता है कि जब वह दुल्हन को लेने जाए तो उसका स्वागत महाराजा जैसा हो। और जब वह दुल्हन लेने जाए तो आस-पास वाले बस उसे ही देखें और देखते रह जाएं। लेकिन यह तभी संभव है जब सब कुछ शाही ठाट-बाट के साथ हो, ऐसे लोगों के दिलों का अरमान अब पूरा हो सकेगा। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लोगों के सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं भोपाल के हामिद खान। हामिद भोपाल के मशहूर वेडिंग प्लानर हैं और उन्होंने ऐसी कार डिजाइन की है जो शाही कार को टक्कर दे रही है। शादी का मौसम देखते हुए बनाई गई यह कार रॉल्स रॉयस कार की री-मॉडलिंग कर बनाई गई है।

हामिद खान ने इस कार का नाम रॉयल्स वेडिंग कार रखा है। हामिद इस कार के बारे में कहते हैं कि मैंने इस कार का किराया कितना लेना है यह अभी तक नहीं तय किया है लेकिन मैं यह जरूर चाहता हूं कि मध्यम वर्गीय परिवार के दूल्हा- दूल्हन जो खुद को शाही महसूस करना चाहते हैं वह इसे उपयोग कर शाही आनंद ले सकते हैं।

कार को जिस तरह से सजाया गया है वह देखकर आप अमीरी और विलासिता का एहसास किए बिना नहीं रह पाएगें। अभी तक यह बी तय नहीं किया गया है कि यह कार वह प्रदेश से बाहर भी लोगों को किराए पर देंगे या नहीं। लेकिन यह बात तय है कि यदि कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को गाजे- बाजे के साथ इस रॉल्स रॉयस में लाएगा दुल्हन उसकी दिवानी तो जरूर हो जाएगी।