8 करोड़ की कुतिया गुम, ढूंढनेवाले को मिलेंगे इतने लाख रुपये

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अलास्कन मलामुट प्रजाति की एक कुतिया कहीं खो गई है। कुतिया के मालिक का दावा है कि इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है और इसे ढूंढने वाले को 1 लाख रुपये के इनाम दिया जायेगा। हनुमंतनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। बनशंकरी निवासी सी सतीश ने रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने चीन से इस कुतिया को खरीदा था।

2 लाख रुपये से अधिक एक बच्चे की कीमत

सतीश के मुताबिक उन्होंने एक समझौते के तहत इसे श्रीनगर (दक्षिण बेंगलुरु में) निवासी सौम्या को सौंपा था। समझौते के तहत जब कुतिया द्वारा बच्चों को जन्म देगी तो वह एक बच्चे को अपने पास रखकर शेष को सतीश को सौंप देंगी। सतीश ने बताया कि सौम्या के परिवारवालों ने शर्त मान ली थी और इसी कारण हमने उन्हें इसे सौंपा था। इसके एक बच्चे की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक होती है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने आसपास कुत्तों का व्यवसाय करनेवाले लोगों से संपर्क किया है लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हां, एक अनजान शख्स का फोन जरूर आया था जो कि इसी प्रजाति के कुत्ते की कीमत के बारे जानकारी चाह रहा था।