किस्मत कब अपना खेल दिखा दे कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। यह कभी भी इंसान को गरीब से अमीर बना सकती हैं। लेकिन इंसान इस अमीरी को कैसे संभालता हैं यह उनपर निर्भर हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक शख्स को ATM की खराबी ने 9 करोड़ रुपये दिलवा दिए और इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह हैं कि शख्स ने 5 महीने की अय्याशी में सारे पैसे भी खर्च कर दिए। यह मामला ऑस्ट्रेलिया के वांगररट्टा के रहने वाले पेशे से बारटेंडर डैन सांडर्स से जुड़ा हुआ हैं।
डैन सांडर्स शराब पीने के इरादे से निकले थे। उन्होंने एक एटीएम से करीब 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने की कोशिश की। लेकिन स्क्रीन पर 'ट्रांजैक्शन कैंसल' का मैसेज दिखाई दिया। हालांकि, जब उन्होंने ट्रे से पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें कैश मिल गया। उन्होंने देखा कि अकाउंट से भी पैसे नहीं कटे थे। फिर क्या था। थोड़ी देर बाद फिर इसी एटीएम से 68 हजार रुपए निकालने की कोशिश की। वापस वही मैसेज फ्लैश हुआ और पैसे भी मिल गए। ऐसे करते-करते डैन ने 9 करोड़ रुपये निकाल लिए। इसके बाद डैन ने बैंक में फोन कर यह जानने की भी कोशिश की कि उनके खाते में कोई गड़बड़ी तो नहीं है, लेकिन जब बैंक ने संतोषजनक जवाब दिया तो वे निश्चिंत हो गए। इसके बाद उन पैसों से जमकर अय्याशी शुरू कर दी। डैन ने नामी रेस्टोरेंट और पब में शराब पर पानी की तरह पैसा बहाना शुरू कर दिया।जांच में पता चला कि उन्होंने 20 सीटर प्राइवेट जेट में अपनी महिला दोस्तों को घुमाने पर 40 लाख खर्च किए थे। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, डैन ने मिनी बस भी किराए पर ली थी। इसके बाद मेलबर्न में मौजूद लगभग सभी बैकपैकर हॉस्टल के बाहर रोककर लोगों को बिठाया। फिर यारा वैली में उनके साथ पूल पार्टी की। हालांकि, डैन के मन में हमेशा ये डर सताता रहा कि वह कभी न कभी जरूर पकड़े जाएंगे। आखिरकार तीन साल बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिर 111 चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में जेल भेज दिया। 2016 में डैन को रिहा कर दिया गया। इसके बाद इस शख्स की अय्याशी पर फिल्म बनाने की भी चर्चा जोरों पर थी।