अक्सर हम लोग बिजली के उपकरण या तारों को सही कराने में लापरवाही बरतते है जिसकी वजह से कई बार हादसों का शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया। मलेशिया के इंद्रामायु की रहने वाली एक फैमिली के साथ बड़ी घटना घटी है। यहां एक महिला ने अपने बच्चे को बेड पर लिटाया और घर के काम में जुट गई। इस दौरान बच्चा स्विचबोर्ड में लगे चार्जर की तार से खेलने लगा। बोर्ड में लगा चार्जर का तार कटा हुआ था और स्विच ऑन था। अचानक बच्चे का हाथ नंगी तार पर पड़ गया, जिस कारण उसे बिजली का तेज झटका लगा और वो रोने लगा। बच्चे की चीख सुन कमरे में पहुंची मां तुरंत उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंची। जहां डॉक्टर ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत के बाद मां उसे छाती से चिपकाए रोती रही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मां बार-बार बच्चे को वापस आ जाने की बात कहती सुनाई दे रही है। घटना के बाद जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो छानबीन में पाया कि जिस चार्जर की तार से बच्चा खेल रहा था वह कटा हुआ था जिसकी वजह से बच्चे को झटका लगा और उसकी मौत हो गई।