अस्पताल की 5वीं मंजिल पर पहुंचा ऑटो, मची अफरा-तफरी; जाने पूरा मामला

एमपी के छिंदवाड़ा के एक अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो अचानक अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर चढ़ आया। मरीजों और उनके परिजनों के बीच रैंप वाली सीढ़ियों के रास्ते यह ऑटो धड़धड़ाता हुआ जब पांचवीं मंजिल पर पहुंचा, तो अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में ऑटो की आवाज और मरीजों और उनके परिजनों के हंगामे की आवाज सुन अधिकारी भी दौड़े तो देखा कि इलाज के लिए जरूरी सामान से लदा ऑटो उनके सामने खड़ा है। पहले तो किसी की कुछ समझ में नहीं आया, बाद में जब ऑटो ड्राइवर से इस बारे में पूछा गया तो पूरी सच्चाई सामने आई।

दरअसल, ऑटो ड्राइवर पिछले काफी समय से अस्पताल का सामान लेकर ग्राउंड फ्लोर पर खड़ा था। अस्पताल के किसी स्टाफ ने ऑटो से सामान नहीं उतारा, तो ड्राइवर नाराज हो गया। इसी गुस्से में वह अपना ऑटो लेकर पांचवीं मंजिल तक चढ़ता चला आया। इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात यह कि जब सामान से लदा ऑटो रैंप के रास्ते पांचवीं मंजिल तक जा रहा था तब रास्ते में किसी भी सुरक्षाकर्मी ने रोकने की जरूरत तक नहीं समझी।

सामान लदे ऑटो के अस्पताल की पांचवीं मंजिल तक पहुंचने की अब तहकीकात की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है कि आखिर ऑटो इतने ऊपर तक कैसे पहुंच गया। रास्ते में अस्पताल के तमाम गार्ड्स में से किसी की नजर ऑटो पर क्यों नहीं पड़ी।