रातोंरात चमकी शख्स की किस्मत, सुबह उठते ही बन गया 75 करोड़ का मालिक

किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इंसान के सितारे कभी भी बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में जहां एक शख्स की किस्मत रातोंरात खुल गई और जब वह सुबह उठा तो 75 करोड़ का मालिक बन चुका था। ब्रिसबेन के रहने वाले 30 वर्षीय एक शख्स ने पावरबॉल लॉटरी में 10 मिलियन डॉलर्स का जैकपॉट हासिल किया है। आधी रात को जब उसने अपना फोन चेक किया, तो उसे पता लगा कि उसे इतने मिलियन डॉलर्स की लॉटरी लगी है। इस शख्स का कहना है कि मेल देखने के बाद वह सारी रात सो नहीं सका।

स्थानीय मीडिया से इस लॉटरी के बारे में बात करते हुए शख्स ने कहा कि मुझे लगा कि मैंने 10 हजार डॉलर्स जीते हैं और मैं इसे लेकर मन ही मन काफी खुश था, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैंने इससे कहीं ज्यादा बड़ी रकम जीत ली है, क्योंकि मैंने टॉप प्राइज जीता है। इस शख्स की कुल जीती हुई रकम 1 करोड़ डॉलर्स है, जो करीब 75 करोड़ के आसपास बैठती है।

इस शख्स ने आगे कहा कि मेरा खुद का काम है, तो मैं इस प्राइज के बाद भी काम करता रहूंगा। मैंने इससे पहले भी ये बात अपने परिवार के लोगों को बताई है कि अगर मैं एक बड़ी लॉटरी भी जीत जाता हूं, तो भी मैं काम करता रहूंगा। लेकिन ये भी सच है कि इस लॉटरी के लगने से अब मेरे दिमाग से बहुत सारी परेशानियां पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं।

ये शख्स अब अपने माता-पिता और अपने लिए एक घर लेने की सोच रहा है। उसका कहना है कि मेरे दिमाग में कई चीजें हैं, लेकिन मैं अभी ठीक ढंग से सोच नहीं पा रहा हूं। क्योंकि यह सब उसके लिए एक सपने जैसा लग रहा है। पिछले साल 14 पावरबॉल डिविजन वन के विजेताओं ने पूरे देश में 470 मिलियन डॉलर्स जीते थे।