आपने सुना ही होगा की शौक बड़ी चीज हैं जिसके लिए लोग सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला नोएडा में जहां गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर की बोली लग रही हैं और पसंदीदा नंबर के लिए लोग लाखों रूपये खर्च कर रहे हैं। इसका एक मामला देखने को मिला जिसमें सवा लाख रूपये की बाइक के लिए एक लाख रूपये का नंबर ख़रीदा गया।
नोएडा के आरटीओ दफ्तर की मानें तो UP16 CX सीरीज के 347 नंबर ऐसे हैं जो खास हैं। ये वो नंबर हैं, जिन्हें लेने के लिए कार-बाइक और नंबरों के शौकीन कितने भी रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। खास बात यह है कि 347 नंबरों में से सबसे महंगा 0001 चार लाख रुपये से भी ऊंची बोली पर बिका है। इस नंबर के लिए आरटीओ दफ्तर की बेवसाइट पर हुई नीलामी में सबसे ऊंची बोली यही थी। बहुत सारे लोगों ने 3 से 4 लाख रुपये के बीच में बोली लगाई थी। अभी तक 347 में से करीब 48 नंबर बिक चुके हैं। अन्य नंबरों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया जारी है। बाइक के नंबर की बोली लगाने के लिए एक हजार रुपये और कार के नंबर की बोली लगाने के लिए 5 हजार रुपये जमा करके नीलामी में शामिल हुआ जा सकता है।माई नेम इज बांड, जेम्स बांड 0007। जेम्स बांड के नॉवेल और फिल्मों के वक्त से 0007 नंबर युवाओं के दिल-दिमाग पर चढ़ा हुआ है। अगर ऐसे में जेम्स बांड की पहचान वाला यह नंबर उनकी कार या बाइक पर लिखा हो तो फिर कहने ही क्या। इस नंबर के चाहने वालों ने 0007 की बोली एक लाख रुपये लगाई है। एक लाख रुपये में यह नंबर बिक चुका है। बहुत से ऐसे नंबर हैं जो एक लाख रुपये या फिर उससे ज्यादा में बिके हैं। ऐसे ही नंबरों की बात करें तो 9999, 7777, 0002, 0004 और 0009 नंबर एक लाख रुपये में बिके हैं। इसके साथ ही एक लाख रुपये से कुछ कम में बिकने वाले दूसरे नंबरों में 0010, 0011, 0030, 0040 शामिल हैं।