एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक पुलिस अफसर बच्चे को ड्यूटी के दौरान दूध पिलाती नजर आई। दरहसल यह तस्वीर एक पुलिस अफसर की है जिसकी ड्यूटी बच्चों के अस्पताल में लगी थी। Mirror की खबर के मुताबिक, पुलिस अफसर का नाम सेलेस्टे जैकलीन अयाला (Celeste Jaqueline Ayala) बताया जा रहा है। जहां एक बच्चा भूख से रो रहा था। उतने में वहां पुलिस अफसर पहुंची और दूध पिलाने लगी। दूध पीते ही वो शांत हो गया।
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो गई। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। ये वाक्या बुधवार को ब्यूनस आयर्स के सोर मारिया लुदोविका अस्पताल में हुआ जो बच्चों का अस्पताल है। इस तस्वीर को मार्कोस हेरेदिया ने क्लिक की और फेसबुक पर पोस्ट किया है। जो कुछ ही घंटे में वायरल हो गया था।
तस्वीर वायरल होने के बाद इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। ट्विटर पर उनका हैशटैग काफी वायरल हो रहा है। यहां तक की इस वाक्ये के बाद उप राष्ट्रपति क्रिशियन रिटोंडो ने बुलाया और उनको प्रमोट कर दिया गया। उनको पुलिस अफसर से सरजेंट (Sergeant) बना दिया गया है।
17 अगस्त को उप-राष्ट्रपति क्रिशियन रिटोंडो ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'आज मैं सेलेस्टे से मिला। उनको प्रमोशन के बारे में बताया गया। मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बच्चे के प्रति प्यार दिखाया' New York Post से बात करते हुए सेलेस्टे ने कहा- 'मैंने उस वक्त एक बार भी नहीं सोचा। उस वक्त मैं बच्चे को देखकर काफी दुखी थी।'