सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महिला द्वारा दामाद के लिए बनाई गई 67 डिशेज

भारतीय संस्कृति में आपने देखा ही होगा कि दामाद जब भी कभी ससुराल आता हैं तो उसकी बहुत आवभगत की जाती हैं और उनके लिए कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक सास द्वारा अपने दामाद के लिए बनाई ही 67 डिशेज वायरल हो रही है। यह एक सास द्वारा आंध्र प्रदेश में षष्ठी नाम की एक विशेष परंपरा पर किया गया। इसी परंपरा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इन सभी व्यंजनों को इस महिला ने केले के एक पत्ते पर परोसा। व्यंजनों की यह थाली सोशल मीडिया पर पोस्ट करते वायरल हो गई।

67 तरह के व्यंजनों वाली इस थाली में आंध्र प्रदेश के पकवान की कुल 5 कैटेगरी है। इनमें ड्रिंक्स, स्टार्टर्स, चाट, मेन कोर्स और मिठाई होती हैं। इन्हीं 5 कैटेगरी में ही ये 67 प्रकार के व्यंजन शामिल होते हैं। इन व्यंजनों को तैयार कर महिला ने इसका वीडियो बनाकर ट्वीटर पर पोस्ट किया। वीडियो को देखकर ट्वीटर यूजर्स के मुंह में पानी आने लगा और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 68 हजार व्यू मिल चुका था। वहीं 5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इतना ही नहीं इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि जिस तरह सास अपने दामाद के लिए टेस्टी डिश बनाती है, उसी तरह अपनी बहू के लिए भी खाना बनाने की परंपरा होना चाहिए तो किसी ने कहा कि ऐसी सास सबको मिले। लोगों ने ये भी कहा इसे खाकर दामाद का पेट खराब हो जाएगा।