डोसा बनाने वाले की तेजी और फुर्ती देख इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर कहा - इस कुशलता के लिए उसे सलाम

सोशल मीडिया पर इन दिनों सड़क किनारे डोसा बेचने वाले एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स डोसा बनाता हुआ दिखाई दे रहा है लकिन जिस फुर्ती से वह डोसा बना रहा है उसी ने लोगों का ध्यान अपनी और खिंचा है। इस वीडियो को दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो (Dosa Vendor Video) को 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

आपको बता दें कि 28 सेकंड की क्लिप में, एक शख्स तवे पर डोसा पकाते हुए दिख रहा है। गौरतलब है कि डोसा बनाने की उसकी स्पीड ऐसी है कि वो रोबोट को भी पीछे छोड़ सकता है। वीडियो में डोसा बनाने वाले दुकानदार द्वारा डोसे को खुरचते, मोड़ते और कई टुकड़ों में बांटते हुए दिलचस्प अंदाज में देखा जा सकता है। दुकानदार यह सब इतनी तेजी और फुर्ती के साथ कर रहा था कि सबकी नजर उसपर ही टिकी रह गई।

आनंद महिंद्रा ने तेजी से डोसा बनाने वाले दुकानदार के विडियो शेयर कर उसकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह शख्स रोबोट से भी तेज मसाला डोसा बना रहा है, इस कुशलता के लिए उसे सलाम। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये सज्जन काम में रोबोट को पीछे छोड़ सकते हैं। मैं उसे बार-बार देखकर थक गया हूं। अब तो मुझे भूख लग गई।'