सिर्फ 10 रुपये में 'हंगर-लंगर' पर मिलेगा आपको भरपेट खाना, मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर मांगा पता

देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया है। ये शख्स महज 10 रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिलाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान पर मसाला डोसा, इडली सांवर, मटर पुलाव, खमन ढोकला और उत्पम समेत कई तरह के फूड उपलब्ध हैं। खास बात ये है कि आप कुछ भी खाएं, सभी का दाम 10 रुपये ही है।इस शख्स का नाम शिवम सोनी है और इनकी दुकान का नाम हंगर-लंगर (Hunger Langar) है।

आपको बता दें कि इसे चलाने वाले शिवम सोनी (Shivam Soni) कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। वे अपने घर से भागकर आए थे और उन्होंने लंगर में खाना खाकर, रेलवे स्टेशनों पर सोकर समय गुजारा। इसके बाद उन्होंने सस्ते में गरीबों का पेट भरने की ठानी और हंगर-लंगर की शुरुआत की। उनके दूसरों की मदद करने के इस तरीके ने दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी कायल हो गए है।

महिंद्रा चेयरमैन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट (Video Tweet) करने के साथ ही कैप्शन में शिवम सोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'क्या दमदार कहानी है...जीवन हमें सिखाता रहता है कि दूसरों की मदद करना खुद को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने लंगर के लिए बाहर से भी फंड जुटाया है। अगर मैं अपना सपोर्ट दे सकूं, तो मुझे बहुत खुशी होगी।' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखते हुए इस शख्स का कॉन्टैक्ट मांगा है।