अक्सर ट्विटर पर फनी, एंटरटेनिंग और इंस्पिरेशनल वीडियो शेयर करने वाले बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इस बार जो वीडियो शेयर किया उसको देख कर लोग भावुक हो गए। आनंद महिंद्रा ने रशियन बच्ची वैसिलीना नॉटजेन (Vasilina Knutzen) का वीडियो शेयर किया है। जिसके जन्म से ही हाथ नहीं है, लेकिन वो बिना किसी सहारे के अपने पैरों से ही खाना खा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 साल की बच्ची वैसिलीना पैर से चम्मच को पकड़ी हुई हैं और खुद खाना खा रही हैं। 10 Daily की खबर के मुताबिक, वैसिलीना को मॉस्को अनाथालय में छोड़ दिया गया था और जब वह 12 महीने की थी, तब नॉटजेन परिवार ने उसे गोद लिया था।
इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने 21 सितंबर को शेयर किया था, वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - 'हाल ही में मैंने अपने पोते को देखा, उसके बाद जब मैंने इस वॉट्सऐप पोस्ट को देखा तो अपने आंसू नहीं रोक पाया। जीवन में जो भी खामियां और चुनौतियां हैं, वह एक उपहार हैं। इसका अधिकतम लाभ उठाना हम पर निर्भर करता है। इस तरह की तस्वीरें मुझमें आशावाद को बनाए रखने में मदद करती हैं'
इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 10 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं।