डेटिंग वेबसाइट पर नहीं मिली लड़कियां तो भड़का शख्स और कंपनी पर ठोका मुकदमा

आजकल के इस बढ़ते सोशल मीडिया के समय में लोग ऑनलाइन डेटिंग करना भी पसंद करते हैं। इसके लिए कई डेटिंग वेबसाइट प्रचलित हैं जहां लड़के और लड़कियां ऑनलाइन मिलते हैं और अपनी पसंद के पार्टनर से बात करना पसंद करते है। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं अमेरिका से जहां एक शख्स इयान क्रॉस डेटिंग वेबसाइट कंपनी पर इस कदर भड़क गया कि उसने मुकदमा ही ठोक दिया। शख्स ने शिकायत की हैं कि डेटिंग वेबसाइट पर गिनी-चुनी लड़कियों के ही प्रोफाइल मौजूद हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी ने वेबसाइट के फेक रिव्यू भी करा रखे हैं और लोगों को ठग रही है।

29 साल के इयान क्रॉस का दावा है कि उसने द डेनेवर डेटिंग वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन के लिए ठीक-ठाक रकम भुगतान की है। ऐसे में उसे अगर अपने उम्र की लड़कियां ही डेटिंग वेबसाइट पर नहीं दिखाई दे रही हैं, तो इस सर्विस का क्या फायदा ? जब इयान ने इस बाबत कंपनी से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया। इयान क्रॉस ने कंपनी के रवैये से तंग आकर मुकदमा करने का फैसला किया। उनके वकील के मुताबिक वेबसाइट ने उनके पैसे वापस नहीं किए, जिसके बाद उनके क्लाइंट को ये कदम उठाना पड़ा। क्रॉस की ओर से वेबसाइट पर झूठे और भ्रामक वादे लगाने का भी आरोप लगाया है।

डेनेवर पोस्ट के मुताबिक इयान क्रॉस ने तब ही इस वेबसाइट का सब्सक्रिप्शन लिया था, जब उसे बताया गया कि इस पर बड़ी संख्या में सिंगल महिलाएं मौजूद हैं। उसे बताया गया था कि महामारी की वजह से खूब ब्रेक-अप हुए हैं और 25-35 साल की लड़कियों की खूब प्रोफाइल डेटिंग के लिए वेबसाइट पर हैं। इयान का आरोप है कि वो फरवरी से इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें 18-35 एजग्रुप की सिर्फ 5 लड़कियों की ही प्रोफाइल मिली है। उन्होंने इस समस्या के चलते अपने 7 लाख रुपये का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रिफंड की बात भी की, लेकिन कंपनी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।