सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह अनोखी चिट्ठी, बच्चे के रोने पर पेरेंट्स ने पड़ोसियों को लिखी

नवजात बच्चे कभी भी रोने लगते हैं जिससे शुरुआत में पेरेंट्स को परेशानी होती हैं लेकिन धीरे-धीरे सब नार्मल हो जाता हैं। बच्चों के रोने की आवाज से पड़ोसियों को भी परेशानी तो होती ही हैं। यही सोचकर एक पेरेंट्स ने अपने पड़ोसियों को एक चिट्ठी लिख डाली जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन माता -पिता ने बच्चे के रोने से पड़ोसियों को होने वाली परेशानियों को लेकर पहले ही चिट्ठी लिखकर माफी मांग ली। बच्चे के माता पिता ने जो चिट्ठी लिखी है, उसमें कहा है कि बच्चे के रोने की जो आवाज सुनकर पड़ोसी थक गए हैं उसके लिए हम माफी चाहते हैं।

माता- पिता, मैथ्यू और केली वार्ड ने चिट्ठी में लिखा है कि कई रातों की नींद खराब होने के बाद, 4 महीने तक ये सब झेलने के लिए आप का शुक्रिया। इस चिट्ठी में मैथ्यू और केली ने ये भी लिखा है कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए वो बच्चे को रो-इट-आउट विधि के जरिए पाल रहे हैं। इस विधि के तहत बच्चा स्वंय सीखता है कि उसे कब सोना है।

मैथ्यू और केली आगे लिखते हैं कि किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है, इससे आपको उम्मीद हो सकती है कि यह समस्या लंबे समय तक नहीं चलेगी। अभिभावकों ने ये चिट्ठी में ये भी लिखा है कि अगर इस तरीके से भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो वो अपने काम से भी छुट्टी ले लेंगे।

बच्चे के माता पिता का कहना है कि वो वही करेंगे, जिससे पड़ोसियों से संबंध मधुर हों। मैथ्यू और केली ने अपने पड़ोसियों को अपने घर पर पार्टी के लिए भी आमंत्रित किया है। इस चिट्टी को उनके पड़ोसियों ने ट्विटर पर साझा किया है। सोशल मीडिया पर ये चिट्ठी काफी वायरल हो रही है। उनके एक पड़ोसी ने बच्चे को एक शौचालय सेट भी उपहार में दिया।