एअरपोर्ट सिक्यूरिटी की बड़ी लापरवाई, बिना टिकट प्लेन में चढ़ी महिला

अमेरिका (America) के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को डेल्टा फ्लाइट संख्या 1516 में उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला बिना टिकट के फ्लाइट में सवार हो गई। से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विमान से उतारा जा सका। जिसकी वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में 4 घंटे देरी हो गई। अब अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि महिला सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी विमान तक कैसे पहुंची।

पुलिस ने बताया, ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डेल्टा फ्लाइट अटलांटा जाने के लिए तैयार थी। जेनी नाम की महिला फ्लाइट में अन्य यात्री की सीट पर बैठी थी। जब विमान के क्रू ने बोर्डिंग पास मांगा, तो महिला ने कहा कि उसने अपना बोर्डिंग पास फेंक दिया है। इसके बाद महिला को उतारने के लिए सुरक्षा अधिकारी बुलाए गए। एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था टूटने और फ्लाइट देरी से रवाना होने पर एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी।