अमेरिका के कैलिफोर्निया हवाई अड्डे पर एक सुरक्षाकर्मी द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद महिला ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेकेरा ने बताया कि लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) में काम करने वाले 22 वर्षीय जोनाथन लोमेली ने पिछले साल जून में एक महिला के साथ जांच के बहाने छेड़छाड़ की। सुरक्षा कर्मचारी ने एक महिला को उसके स्तन दिखाने के लिए दो बार मजबूर किया। महिला द्वारा शिकायत करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित महिला ने कहा कि लोमेली ने उससे कहा कि उसे उसके अंडर गारमेंट्स के भीतर देखना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह कुछ भी नहीं छिपा रही है। महिला ने जांचकर्ताओं को बताया कि सुरक्षाकर्मी ने उसे शर्ट को उठाने के लिए कहा। पीड़ित महिला ने बताया कि जांच करने के बाद सुरक्षाकर्मी ने कहा कि वह जा सकती है लेकिन उसने उसके स्तन को लेकर भद्दी टिप्पणी की।
टीएसए प्रवक्ता ने कहा कि टीएसए अवैध, अनैतिक या अनैतिक आचरण को बर्दाश्त नहीं करता है। उन्होंने कहा कि लोमेली का व्यवहार अस्वीकार्य है और हमारे कार्यबल के मेहनती और प्रतिबद्ध सदस्यों के लिए एक अपमान है। हम लोमेली पर चल रहे मामले की जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे।