अमेजन के फाउंडर-सीईओ जेफ बेजोस ने वैलेंटाइन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के लिए अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 16.5 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 1200 करोड़ रुपये से अधिक का एक आलीशान घर तोहफे में दिया है। दरअसल, जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज लंबे समय से नया घर तलाश रही थी। उन्होंने जनवरी के आखिरी हफ्ते में इस घर को पंसद किया।
अमेरिकी अखबार वॉलस्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक यह खरीद लॉस एंजिल्स में किसी रिहायशी संपत्ति का अब तक का सबसे महंगा सौदा है। इससे पहले 2019 में लाशन मर्डोक ने बेल-एयर एस्टेट को खरीदने के लिए करीब 15 करोड़ डॉलर (1,065 करोड़ रुपए) का भुगतान किया था। बेजोस ने वार्नर एस्टेट को मीडिया कारोबारी डेविड गेफेन से खरीदा है।
क्या खास है घर में?यह घर नौ एकड़ में फैला है। फोर्ब्स मैगजीन की एक रिपोर्ट में बताया गया हैं कि आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट की 1992 की एक स्टोरी में वार्नर एस्टेट का जिक्र हैं। इसके मुताबिक, 13600 वर्ग फीट का जॉर्जियन स्टाइल में यह मेंशन बना है। इसमें एक्सपेंसिव टेरेस और गार्डन हैं। इसके अलावा वॉर्नर एस्टेट में 2 गेस्ट हाउस, नर्सरी और 3 हैटहाउस, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, 9 होल गोल्फ कोर्स, मोटर कोर्ट, सर्विस गैराज और गैस पंप हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का पिछले साल अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी से तलाक हुआ था। जेफ बेजोस की संपत्ति 13 फरवरी को 131.3 अरब डॉलर आंकी गई है। वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।