सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती है जो हमारा मन मोह लेती है। इसी कड़ी में ट्विटर पर घड़ियाल की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में आप देख सकते है कि एक एक घड़ियाल अपने बच्चों को पानी की लहरों से बचाते हुए किनारे पर ले जा रहा है। इस तस्वीर को आईएफएस ऑफिसर प्रवीन कासवान ने शेयर किया है, जिसमें एक घड़ियाल अपने बच्चों को अपने ऊपर बैठा कर नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों द्वारा इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रवीन कासवान ने लिखा, ''सबसे अधिक चौकन्ना रहने वाले पिता शहर में हैं''। उन्होंने आगे बताया कि इस तस्वीर को धृतिमान मुखर्जी ने खींचा है। उस वक्त बहुत से जानवर चंबल नदी पार कर रहे थे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''संरक्षण के प्रयास इस प्रजाति को वापस जिंदगी देने में मदद कर रहे हैं और जब हम नदी संरक्षण की बात करते हैं तो हम उनके भविष्य के लिए भी बात कर रहे हैं''।
6 फरवरी को इस तस्वीर को शेयर किया गया है। ट्विटर पर इस तस्वीर को 5000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं 1,000 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करते हुए घड़ियाल को एक जिम्मेदार पिता बताया।